Rishi Prasad- A Spiritual Monthly Publication of Sant Sri Asharam Ji Ashram

दीक्षा से मिटा थायरॉइड का रोग

मुझे थायरॉइड ग्रंथि की कमजोरी (hypothyroidism) की समस्या थी । पसीने से पूरा शरीर भीग जाता था और बहुत थकान रहती थी । डॉक्टरों ने कहा था कि जीवनभर दवाइयाँ लेनी पड़ेंगी । मैं बहुत परेशान हो गयी थी । 2005 में मुझे पूज्य बापूजी से दीक्षा लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । दीक्षा के समय सिखाये गये प्राणायाम, टंक विद्या आदि प्रयोग तथा गुरुदेव से प्राप्त आशीर्वाद मंत्र का जप मैं नियमित करने लगी ।

आध्यात्मिक लाभ तो हुए ही, साथ ही स्वास्थ्य भी सुधरने लगा, चिंता-तनाव गायब हो गये । धीरे-धीरे दवाइयाँ भी कम होती गयीं और मैं बिल्कुल ठीक हो गयी । 

- रत्नप्रभा मुकादम

सचल दूरभाष : 9225492871

REF: ISSUE357-SEPTEMBER-2022