पहले मैं निम्न स्तर का छात्र था इसलिए प्रतिदिन शिक्षकों की मार खाता था । पूज्य बापूजी से मंत्रदीक्षा लेने के बाद मैंने सारस्वत्य मंत्र का नियमित जप प्रारम्भ कर दिया, जिससे मेरी बुद्धि एवं एकाग्रता में गजब की वृद्धि हुई और आज मैं एक ‘एथिकल हैकर’ एवं ‘साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर’ हूँ ।
एक दिन मैंने माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट पर विजिट किया तो उसमें एक ऐसी त्रुटि मिली जिसके जरिये कोई भी हैकर उस साइट से वायरस बनाकर उपयोगकर्ता को डाउनलोड करवा सकता था, जिससे उसका कम्प्यूटर क्षतिग्रस्त हो जाता । वह कमी मैंने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी को बतायी तो कम्पनीवालों ने धन्यवाद दिया, साथ ही मुझे 7000 डॉलर (4,70,000 रुपये) की धनराशि से पुरस्कृत किया । माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी वेबसाइट में इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम एवं सिक्योरिटी रिसर्चर एकनॉलेजमेंट में भी मुझे स्थान दिया ।
इसके अलावा याहू, पेटीएम, एडोब, मास्टरकार्ड, क्वोरा, यूडेमी, स्टारबक्स, इनडीड जैसी जानी-मानी कम्पनियों की वेबसाइटों में भी मैंने कमियाँ निकाली हैं और उसके लिए उन्होंने मुझे पुरस्कृत किया है । हाल ही में मैंने यूनाइटेड एयरलाइन्स की वेबसाइट में भी एक कमी निकाली, जिससे उन्होंने मुझे पुरस्काररूप में 2,50,000 माइल की यात्रा निःशुल्क कराने की व्यवस्था की । यह जो भी योग्यता है वह मेरे सद्गुरुदेव संत श्री आशारामजी बापू की कृपा का फल है ।
- अंकित सिंह
सचल दूरभाष : 9654194664