Rishi Prasad- A Spiritual Monthly Publication of Sant Sri Asharam Ji Ashram

ऋषि प्रसाद ने बचाया जीवन और लाखों रुपये

डॉक्टरों ने मेरी बच्ची के हृदय में छेद बताया था और कहा कि ‘‘यह बिना ऑपरेशन के ठीक होना सम्भव नहीं है ।’’ ऑपरेशन में एक लाख रुपये का प्रारम्भिक खर्चा आ रहा था । हमारे पास इतने रुपये नहीं थे इसलिए बच्ची को घर ले आये ।

तभी सितम्बर 2001 की ऋषि प्रसादमें एक अनुभव छपा था । उसमें बताया गया कि किसी बच्चे के हृदय में छेद था और पूज्य बापूजी ने उसके घरवालों को उसका ऑपरेशन कराने के लिए मना किया था तथा लहसुन और पुदीने की चटनी खिलाने को कहा था, जिससे बच्चा ठीक हो गया ।

मैंने भी पूज्यश्री द्वारा बताया गया यह प्रयोग चालू किया और दो माह में ही मेरी बच्ची ठीक हो गयी ! अभी वह बिल्कुल स्वस्थ है । ऋषि प्रसाद ने हमारे लाखों रुपये के साथ-साथ बच्ची का जीवन भी बचा लिया ।

जब से मैंने पूज्यश्री से मंत्रदीक्षा ली है तब से मेरे जीवन में बड़ा परिवर्तन आ गया । दीक्षा से पहले मैं 2500 रुपये की नौकरी करता था, अभी 50,000 रुपये तो दुकान का किराया देता हूँ । पहले किराये के मकान में रहता था, अब अपना मकान ले लिया है । पहले थोड़ी-सी भी मुसीबत आने पर कई रातें सो नहीं पाता था परंतु गुरुदेव के सत्संग का ऐसा प्रभाव है कि अब मुझ पर मुसीबतों का कोई असर ही नहीं पड़ता ।

- दिलीप कुमार

सचल दूरभाष : 9213538756