Rishi Prasad- A Spiritual Monthly Publication of Sant Sri Asharam Ji Ashram

गुरुकृपा से हजारों गाँववालों को मिली सूखे से राहत !

सन् 2007 की बात है । हमारे गाँव में सूखा पड़ा था । लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे थे । हम लोग मदद हेतु जिला अधिकारी के पास गये तो उन्होंने हमारे गाँव में बोर करनेवाली गाड़ी और जियोलॉजिस्ट (भूगर्भशास्त्री) को भेजा । जियोलॉजिस्ट ने तीन जगह पर पानी का प्वाइंट बताया । तीनों जगहों पर 600-600 फीट तक ड्रिल करवायी लेकिन एक भी जगह पर पानी नहीं निकला, तब ड्रिल करनेवाले निराश होकर वापस लौटने लगे ।

हम कुछ साधकों ने मिलकर उनसे विनती की : एक बार और ड्रिल करें ।लेकिन वे तैयार नहीं हुए । पुनः आग्रह किया तो एक शर्त पर मान गये कि अगर वहाँ पर भी पानी नहीं निकला तो पैसे तुमको देने होंगे ।

हम सबने उनकी बात मान ली । एक जगह निश्चित कर वहाँ बड़दादा की मिट्टी रखी, पूज्य बापूजी के श्रीचित्र की स्थापना की, श्रद्धापूर्वक गुरुमंत्र का जप किया और वहीं ड्रिल करवायी तो मात्र 260 फीट में ही 4 इंच से ज्यादा पानी निकला ! इस बात को 10 साल हो गये, आज भी पूरे गाँव के लगभग 5000 लोग उसी बोरवेल का पानी पीते हैं । बोर में भरपूर पानी है और लोग उसे हरि ॐ बोरवेलके नाम से जानते हैं । 

जिनकी कृपा से सूखे इलाके में भी पानी-पानी हो गया, हजारों गाँववालों को राहत मिली ऐसे महिमावान गुरुदेव के श्रीचरणों में हम सब गाँववालों का कोटि-कोटि प्रणाम !       

- दिलीप मुधाले

सवाली, जि. बीदर (कर्नाटक)

सचल दूरभाष : 9886982859