Rishi Prasad- A Spiritual Monthly Publication of Sant Sri Asharam Ji Ashram

घोर शराबी से बना समाजसेवक

मैं एक आदिवासी परिवार का युवक हूँ । पहले मैं एक घोर शराबी था । शराब के नशे में घरवालों तथा गाँववालों के साथ झगड़े और मारपीट करना मेरी दिनचर्या बन गया था । शराब पीकर यहाँ-वहाँ पड़ा रहता था । मेरा जीवन नरक था, घरवाले भी बहुत परेशान थे । मैंने हजारों कोशिशें कीं, परिवारवालों ने सैकड़ों मन्नतें मानीं, अनेकों जगह सिर झुकाया मगर नशे की लत नहीं छूटी । एक दिन बापूजी के एक साधक ने मुझे ऋषि प्रसाद पत्रिका पढ़ने को दी । उसे पढ़कर जैसे मेरी अंतरात्मा जाग उठी, मन में ठान लिया कि जिन महापुरुष की वाणी इतनी ज्ञानमयी है, उनके दर्शन जरूर करूँगा ।

मैंने 2002 के उत्तरायण पर अहमदाबाद में पूज्य बापूजी के दर्शन किये तथा मंत्रदीक्षा ली । इससे बड़ा आत्मिक आनंद मिला । ऐसा अनुभव हुआ मानो अंतरात्मा बोल रही हो कि अब तेरी शराब की लत छूट जायेगी ।

दो दिन तक सत्संग सुना । उसके बाद तो बापूजी की कृपा से मेरा पूरा जीवन ही बदल गया । बस, मैंने निश्चय कर लिया कि मैं ऋषि प्रसाद की सेवा करूँगा और साथ ही योग का प्रचार-प्रसार करूँगा ।आज 14 साल हो गये, मैं निरंतर आदिवासी क्षेत्र में घूम-घूमकर बच्चों को योगासन आदि सिखाने की सेवा कर रहा हूँ । इससे अनेक आदिवासी बच्चों व युवकों का बहुत भला हो रहा है । मैं मरते दम तक बापूजी एवं ऋषि प्रसाद का दैवी कार्य करता रहूँगा । नासमझ लोग चाहे कुछ भी बोलें, मैं बापूजी की भक्ति नहीं छोड़ूँगा !              

- पुसऊराम उइके

पिनकापार, जि. राजनांदगाँव (छ.ग.)

सचल दूरभाष : 09575875526