पहले मैं सामान्य विद्यार्थी था । माता-पिता मुझे पूज्य बापूजी के सत्संग में ले जाने लगे तथा सारस्वत्य मंत्र की दीक्षा दिलायी । मंत्रजप, त्राटक, भ्रामरी प्राणायाम आदि नित्य करने से मेरी बुद्धि, एकाग्रता बढ़ती गयी और अच्छे अंक आने लगे ।
मेरा कक्षा 10 में CGPA 9.8 था । 11वीं में भौतिक विज्ञान व गणित में 100% अंक व 12वीं में गणित में 99% अंक पाये और दोनों कक्षाओं में स्कूल में प्रथम आया । फिर मैंने JEE (Joint Entrance Exam) MAIN पास किया । वर्तमान में बी.टेक. की पढ़ाई करते हुए GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) 2018 में पहले प्रयास में ही मेरा पूरे भारत में पहला नम्बर आया । मुझे महसूस होता है कि बापूजी सदा मेरी सहायता करते हैं ।
मैं ब्रह्मचर्य का पालन करता हूँ, व्यस्तता होने पर भी सत्संग सुनता हूँ, माता-पिता का आदर करता हूँ - ये सब संस्कार मुझे पूज्य बापूजी के सत्संग से मिले हैं ।
मेरे पिताजी ‘ऋषि प्रसाद’ की सेवा करते हैं और हर माह साधक भाइयों के साथ मिलकर 150 घरों तक पत्रिका पहुँचाते हैं । एक रसीद बुक के सदस्य बनाते समय उन्होंने संकल्प किया था कि ‘मेरा बेटा ॠअढए की परीक्षा में देश में पहले नम्बर पर आये ।’ और गुरुदेव की कृपा से उनकी मनोकामना पूरी हुई । जिन गुरुदेव की कृपा से ऐसे उत्तम संस्कार व सफलता का यह मुकुट मुझे मिला है उनके श्रीचरणों में मेरे कोटिशः दंडवत् प्रणाम !
- नमन जसवानी, नया नंगल (पंजाब)
सचल दूरभाष : 9417584818