मैं बचपन से ही जुकाम से भयंकर रूप से पीड़ित था । मुझे लगातार छींकें आती रहती थीं । मैंने हर तरह के इलाज कराये पर इस बीमारी से निजात नहीं मिली । मौसम या तापमान में जरा-सा भी परिवर्तन होने पर मेरे स्वास्थ्य पर इसका बड़ा प्रतिकूल असर पड़ता और मैं सर्दी व छींकों से परेशान हो जाता था । मैं इस समस्या से करीब 30 साल से परेशान था । सौभाग्य से संत श्री आशारामजी बापू के एक शिष्य नितिन सिंगला, जो मेरे साथ काम करते थे, उनको मेरी इस बीमारी के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि ‘‘आप आश्रम द्वारा निर्मित ‘होमियो तुलसी गोली’ लीजिये और आसन-प्राणायाम कीजिये ।’’
मैंने होमियो तुलसी की गोलियाँ खानी शुरू कीं और कुछ ही महीनों में मेरी 30 साल पुरानी बीमारी में आराम हो गया । मैंने अंग्रेजी दवाइयाँ लेना बिल्कुल बंद कर दिया है । होमियो तुलसी गोलियों के और भी बहुत सारे फायदे हैं । भूख जगानेवाली और रोग मिटानेवाली ये गोलियाँ आश्रम व गौशाला की पवित्र भूमि पर तुलसी उगाकर उससे बनायी जाती हैं । इनको बनानेवाले वैद्यों का मैं आभारी हूँ । ये बहुत सारी बीमारियों को जड़ से हटाने में सक्षम हैं । दीर्घ जीवन देनेवाली ये गोलियाँ बच्चे, युवा, वृद्ध, रोगी, निरोगी - सभीके लिए वरदानरूप हैं । (5 साल से कम उम्र के बच्चे 1 गोली दिन में 3 बार तथा अन्य सभी 2-3 गोलियाँ दिन में 3 बार चूस सकते हैं ।)
मैं इसके लिए संत श्री आशारामजी बापू का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ । उनके चरणों में सादर प्रणाम !
- डी. गुणा सेखर
वरिष्ठ प्रबंधक, टाटा मोटर्स, अहमदाबाद