कैंसर का अनुभूत उपाय
कैंसर के रोगी को १० ग्राम तुलसी का रस तथा १० ग्राम शहद मिलाकर सुबह-दोपहर-शाम देने से अथवा १० ग्राम तुलसी का रस एवं ५० ग्राम ताजा दही (खट्टा नहीं) देने से उसे राहत मिलती है । एक-एक घंटे के अंतर से दो-दो तुलसी के पत्ते भी मुँह में रखकर चूसते रहें ।
सुबह-दोपहर-शाम दही व तुलसी का रस कैंसर मिटा देता है (सूर्यास्त के बाद दही नहीं खाना चाहिए) । ‘वज्र रसायन’ की आधी गोली दिन में २ बार लें । नींबू के छिलके चाकू से निकाल के उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें । अथवा नींबू को फ्रीजर में रखें और सख्तहो जाने पर उसके छिलके को कद्दूकश कर लें । उन टुकडों या कद्दूकश किये छिलकों को दाल, सब्जी, सलाद, सूप आदि खाद्य पदार्थों में मिला के नियमित सेवन करने से कैंसर रोग में लाभ होता है । १ दिन के लिए १ नींबू का छिलका पर्याप्त है ।