Rishi Prasad- A Spiritual Monthly Publication of Sant Sri Asharam Ji Ashram

कैंसर का अनुभूत उपाय

कैंसर का अनुभूत उपाय

कैंसर के रोगी को १० ग्राम तुलसी का रस तथा १० ग्राम शहद मिलाकर सुबह-दोपहर-शाम देने से अथवा १० ग्राम तुलसी का रस एवं ५० ग्राम ताजा दही (खट्टा नहीं) देने से उसे राहत मिलती है । एक-एक घंटे के अंतर से दो-दो तुलसी के पत्ते भी मुँह में रखकर चूसते रहें ।

सुबह-दोपहर-शाम दही व तुलसी का रस कैंसर मिटा देता है (सूर्यास्त के बाद दही नहीं खाना चाहिए) । वज्र रसायन’ की आधी गोली दिन में २ बार लें । नींबू के छिलके चाकू से निकाल के उनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें । अथवा नींबू को फ्रीजर में रखें और सख्तहो जाने पर उसके छिलके को कद्दूकश कर लें । उन टुकडों या कद्दूकश किये छिलकों को दाल, सब्जी, सलाद, सूप आदि खाद्य पदार्थों में मिला के नियमित सेवन करने से कैंसर रोग में लाभ होता है । १ दिन के लिए १ नींबू का छिलका पर्याप्त है ।