किसी पर कालसर्पयोग होता है तो बेचारा मुसीबतों में आ जाता है लेकिन जो मेरे शिष्य हैं उन्हें कालसर्पयोग की विदाई करने के लिए कोई पूजा-पाठ या लम्बा-चौड़ा विधि-विधान नहीं कराना है
केवल ‘कालसर्पयोग निवृत्ति अर्थे जपे विनियोगः ।’ ऐसा विनियोग करके अपने गुरुमंत्र की माला जपो और गुरुजी को देखो ।
७ दिन रोज ११-११ माला जप करो । कालसर्पयोग कट जाता है । ऋषि प्रसाद-अंक-258