अमेरिका में भारतीय गोबर की माँग
अमरीकी किसानों में भारतीय गोबर से बनी खाद की मांग तेजी से बढ़ रही है, क्यों कि यहाँ के गोबर की खाद से पैदावार भी बढ़ती है तथा उत्पन्न खाद्यान्न पौष्टिक और सुस्वादु होते हैं ।
आज एक टन भारतीय गोबर अमेरिका में पाँच सौ डॉलर (लगभग 23 हजार रूपये) में बिक रहा है । इस गोबर की खाद से उत्पन्न फल, सब्जियाँ भी अधिक दामों में बिकते हैं ।
दिल्ली महानगर पालिका प्रशासन ने गाय का गोबर इकठ्ठा कर अमेरिका भेजने की योजना बनाई है ।
कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि रासायनिक खाद से उपजाऊ जमीन बंजर हो रही है । इसके स्थान पर गोबर व अन्य जैविक खादों का उपयोग किया जाना चाहिए ।
-लोक कल्याण सेतु, जनवरी से फरवरी 2004, अंक-79 से...