
घर में खुशहाली व बरकत के लिए करें ये उपाय
घर में फर्श, दीवार या छत पर दरार न पडने दें । अगर ऐसा हो तो उन्हें तुरंत भरवा दें । घर में दरारों का होना अशुभ माना जाता है ।
घर में क्रोध, कलह और रोना-धोना आर्थिक समृद्धि व ऐश्वर्य का मार्ग बाधित कर देता है । रामायण में संत तुलसीदासजी ने भी कहा है :
जहाँ सुमति तहँ संपति नाना । जहाँ कुमति तहँ बिपति निदाना ।। (श्री रामचरित. सु.कां. : ३९.३)
इसलिए घर में कलह-क्लेश पैदा न होने दें । भगवन्नाम का जप करें, सात्त्विक भोजन करें, ब्रह्मज्ञानी महापुरुषों का सत्संग सुनें, उनके द्वारा बतायी युक्तियों को अपनाकर जीवन खुशहाल करें ।
रात्रि में दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है और बुद्धि भी कमजोर होती है । अतः आर्थिक समृद्धि और अपनी बुद्धि की सुरक्षा चाहनेवालों को इनका सेवन रात्रि में नहीं करना चाहिए ।
किसी कार्य की सिद्धि के लिए जाते समय घर से निकलने से पूर्व ही अपने हाथ में रोटी ले लें । मार्ग में जहाँ भी गाय दिखे उसे खिला दें । इससे सफलता प्राप्त होती है ।
लोक कल्याण सेतु अंक नं. 203 से...