स्वास्थ्य के लिए वरदान है गौशाला की भूमि में बोया अनाज

स्वास्थ्य के लिए विटामिन बी-१२बड़ा महत्वपूर्ण होता है  यह बड़ी उम्र में कम बनता है अत: इस उम्र में तो इसकी परम आवश्यकता पड़ती है  

इसके लिए लोग गोलियाँ आदि क्या क्या खाते हैं  शरीर में DNA एवं लाल रक्तकणों (RBC) के सुव्यवस्थित निर्माण के लिए तथा तंत्रिका तंत्र के सही कार्य करने हेतु इसकी खास जरूरत होती है 

देसी गाय का गोबर, गोमूत्र, गोभूमि आदि आरोग्य के लिए वरदान हैं  

देशी गाय के दूध, दही, छाछ, मक्खन में विटामिन बी-१२ पाया जाता है  

यह देखकर विज्ञानी चकित हुए कि गौ गोबर से पोषण प्राप्त करके जो चारा, अनाज या सब्जी बनती है उसमें विटामिन बी-१२ पाया गया  

गौ, गोबर, गौमूत्र, गोभूमि से पोषित (गौशाला की भूमि में बोया हुआ) जौ, गेंहूँ, चावल, चना आदि अन्न सब्जी भी महत्वपूर्ण आहार हो जाते हैं, बी-१२ से संपन्न हो जाते हैं