Introduction |
संत श्री आशारामजी आश्रम द्वारा प्रकाशित ‘लोक कल्याण सेतु’ मासिक समाचार-पत्र पिछले 16 वर्षों से समाज में नैतिक व चारित्रिक-मूल्यों के विकास तथा उनके संवर्धन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इसके माध्यम से समाज को बौद्धिक विकास, आर्थिक समृद्धि व शारीरिक स्वास्थ्य की युक्तियाँ तो प्राप्त होती ही हैं, साथ ही शास्त्रों तथा संतों के ज्ञान से आत्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त होता है । ‘लोक कल्याण सेतु’ देश-विदेश की सामयिक घटनाओं को समाज तक पहुँचाता है व ज्वलंत समस्याओं के जनहितकारी हल भी प्रस्तुत करता है । |
इसमें आप पायेंगे - * पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की जीवनोद्धारक पावन अमृतवाणी * शास्त्रों का सार-सार ज्ञान, ब्रह्मनिष्ठ महापुरुषों की वाणियाँ व जीवन-प्रसंग * व्रत-पर्व, त्यौहारों व पुण्यदायी तिथियों की जानकारी * भारतीय संस्कृति की गरिमा के अनछुए पहलू * देश, धर्म एवं संस्कृति के खिलाफ चल रहे षड्यंत्रों का पर्दाफाश * सम-सामयिक घटनाओं की पारदर्शक प्रस्तुति * ऋतु अनुसार खान-पान, आहार-विहार व स्वास्थ्य की अनमोल कुंजियाँ * बच्चों की प्रतिभा को विकसित करने तथा उन्हें संस्कारवान बनाने हेतु ‘‘संस्कार सुरभि’’ * जीवन में आनेवाली समस्याओं के निवारण के शास्त्रोक्त उपाय * घर में सुख-शांति व नौकरी-धंधे में बरकत हेतु विभिन्न प्रयोग * आश्रम द्वारा चलाये जा रहे सेवाकार्यों पर एक नजर । इसके अलावा और भी बहुत कुछ... |
For the last 45 years the effulgent spiritual wealth of India, Sant Sri Asharam Ji (endearingly called 'Bapu') has been travelling across the length and breadth of India imparting spiritual knowledge to awaken the masses.
Asharam BapuJi's life is a source of inspiration to millions. The number of Bapuji's disciples is in millions across national and international boundaries.
Know More